Other NewsTop News

इस ऐप से आप एक रु. खर्च करके कमा सकते हैं 50 गुना ज्यादा

मोदी सरकार ने एक वर्ष पहले भीम लॉन्च की थी। सरकार चाहती है कि इसका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करें। इसलिए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए सरकार इस पर कैशबैक का ऑफर दे रही है। भीम ऐप के जरिए पहला ट्रांजैक्शन करने पर आप 51 रु. का कैशबैक ले सकते हैं। इसमें राशि की कोई सीमा तय नहीं।

इसका मतलब आप सिर्फ 1 रुपए का ट्रांजैक्शन भी यदि करते हैं तो आपको 51 रुपए कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। ऐसा सिर्फ पहली बार में ही होगा। यानी इस हिसाब से आपको 50 गुना ज्यादा रकम मिलेगी। ग्राहक एक महीने में 750 रु. तक का कैशबैक ले सकते हैं। व्यापारियों को 1 हजार रुपए तक का कैशबैक एक महीने में दिया जाएगा। भीम ऐप अंग्रेजी के साथ ही हिंदी को भी सर्पोट करता है। यह और भी कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। ऐसे में आप भीम ऐप डाउनलोड करके अपने काम जल्दी निपटा सकते हैं और कैशबैक का फायदा भी उठा सकते हैं।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor