IANS News

श्रीलंकाई नववर्ष के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में 39 की मौत

कोलंबो, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीलंकाई नववर्ष के दौरान देशभर में विभिन्न दुर्घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई। 12 अप्रैल से शुरू नववर्ष की यह अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है।

पुलिस प्रवक्ता एस.पी. रुवान गुनासेकरा ने सिन्हुआ को बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से हुए।

इस अवधि के दौरान विभिन्न जिलों से शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 515 से ज्यादा वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले चालकों की धरपकड़ के लिए 12 अप्रैल से देशभर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर दी गई थी।

श्रीलंका में सप्ताहांत से देश में पारंपरिक नववर्ष मनाया गया। इसे देश में सर्वाधिक लंबे अवकाश के तौर पर देखा जाता है।

=>
=>
loading...