IANS News

चीनी उत्पादन 15 अप्रैल तक 299.80 लाख टन : आईएसएमए

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| देश में वर्तमान अक्टूबर-सितंबर 2017-18 पेराई सत्र में कुल 299.80 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया। इंडिया शुगर मिल्स एसोसिएशन (आईएसएमए) ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। आईएसएमए ने एक बयान में कहा, वत्र्तमान सत्र में 15 अप्रैल तक चीनी उत्पादन अनुमानित स्तर को पार कर चुका है और भारतीय चीनी मिलों ने कुल 299.80 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है।

बयान में कहा गया, 15 अप्रैल तक चीनी उत्पादन 30 सितंबर तक के अनुमानित उत्पादन से 50 लाख टन अधिक हो चुका है।

इस सीजन में कुल 524 चीनी मिलों में से 227 में पेराई चल रही है।

चीनी के प्रमुख उत्पादकों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं, जहां क्रमश: 104.98 लाख टन, 104.8 लाख टन और 36.3 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।

एसोसिएशन के मुताबिक चीनी के उच्च स्टॉक के कारण देश भर में चीनी की बाजार में कीमत गन्ना मिलों की लागत से 8 रुपये प्रति किलो कम है।

आईएसएमए के मुताबिक चीनी की कीमत बाजार में कम रहने के कारण मिल मालिक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

बयान में कहा गया, 15 मार्च तक देश में गन्ना किसानों का बकाया 18,000 करोड़ रुपये से अधिक था। चीनी कीमतों में कमी के कारण बकाए की रकम 20,000 रुपये से अधिक होने की संभावना है, जो अब तक का सर्वाधिक है।

=>
=>
loading...