IANS News

कश्मीर में भाजपा के सभी मंत्री देंगे इस्तीफा

जम्मू, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में सत्ताधारी गठबंधन में साझेदार भाजपा ने मंगलवार को अपने सभी मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कह दिया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं कि भाजपा महबूबा मुफ्ती की सरकार से अलग हो रही है। पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय पार्टी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना की अध्यक्षता में यहां पार्टी मुख्यालय में हुई कोर समूह की एक बैठक में लिया गया।

सूत्र ने कहा, भाजपा के सभी मंत्रियों को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया है। लेकिन सूत्र ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं कि भाजपा राज्य सरकार से समर्थन वापस ले रही है।

सूत्र ने कहा, भाजपा के सभी मंत्रियों ने मंत्रिमडल में होने वाले फेरबदल से पूर्व इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भाजपा ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि भाजपा मंत्रियों के इस्तीफे भाजपा के हिस्से वाले मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का एक उपक्रम है।

=>
=>
loading...