IANS News

मिस्र में रेल दुर्घटना के जिम्मेदार 5 कर्मियों को 20 साल तक की कैद

काहिरा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| मिस्र की अदालत ने पिछले साल अगस्त में हुई रेल दुर्घटना के मामले में मंगलवार को पांच रेलवे कर्मियों को 15 से 20 साल तक की कैद की सजा सुनाई है। इस दुर्घटना में दो ट्रेनों की भिड़ंत हो गई थी जिसमें 49 लोगों की मौत हुई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने दोनों ट्रेनों के चालकों, एक सह-चालक, एक डिस्पैचर (ट्रेन को रवाना करने वाला) और एक स्टेशन मास्टर को लापरवाही और बड़ी संख्या में लोगों की मौत के लिए 15, 18 और 20 साल की कैद की सजा सुनाई है। एक टिकट निरीक्षक को बरी कर दिया गया है।

यह दुर्घटना पिछले साल एलेक्जेंड्रिया के खोरशिद रेलवे स्टेशन के पास अगस्त में हुई थी। एक ट्रेन तकनीकी खराबी आने के बाद रुक गई थी और दूसरी ट्रेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में 49 लोगों की मौत हुई थी और 130 से अधिक लोग घायल हुए थे।

=>
=>
loading...