Science & Tech.

लूट लो, Moto G5S स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती

 

नई दिल्ली। लेनोवो अपने मोटो ब्रांड के नए G सीरीज के स्मार्टफोन मोटो जी6 को 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है और इससे पहले कंपनी ने मोटो जी5एस की कीमत में भारी कटौती की है। अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, जिसे पिछले साल कंपनी ने 13,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसकी कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है।

पिछले साल अगस्त में मोटो जी5एस को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि ऑक्सफोर्ड ब्लू वेरियंट को अक्टूबर 2017 में 14,999 रुपये में पेश किया गया था। इसी हफ्ते, ब्राज़ील में मोटो जी6 प्ले, मोटो जी6 और मोटो जी6 प्लस को भी एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में भी इन स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

अब Moto G5S के 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को www.amazon.in से 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसे flipkart.com से 9,965 रुपए में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर 8,701 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इस पर जियो की तरफ से 2,200 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कटौती के बाद Moto G5S की कीमत Redmi Note 5 से कम हो गई है।

Moto G5s के स्पेसिफिकेशन-

डिस्प्ले- Moto G5S में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर और RAM- स्पीड और मल्टीटास्किंग परर्फोमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है।

स्टोरेज- मोटो जी 5 एस में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

एंड्रॉयड- मोटो का ये हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1 नॉगट सपोर्ट करता है।

कैमरा- मोटो जी 5 एस में 16MP का रियर कैमरे के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी- एंड्रॉयड में बैटरी लकी खपत को देखते हुए मोटोरोला ने इस हैंडसेट में 3000 mAh की बैटरी दी है।

कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS और 3.5mm का हेडफोन जैक है।

कलर- इस फोन को फाइन गोल्ड, लुनार ग्रे और ऑक्सफॉर्ड ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH