IANS News

उप्र : पूर्व डीजीपी बृजलाल अनूसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष

लखनऊ, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव से पहले ही दलितों को लुभाने की कवायद के तहत बुधवार को पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल को जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है।

ईमानदार और साफ छवि के बृजलाल मायावती सरकार में उप्र के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। एक समय वह मायावती के बेहद करीबी जाने जाते थे। 2016 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए बृजलाल, अफीम माफिया और तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चाफी चर्चित हुए थे। लखनऊ में भी एसएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए काफी नाम कमाया था।

आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल सचिवालय में कर्मचारी नेता रह चुके हैं। आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को उन्होंने योगी को दलित मित्र के सम्मान से नवाजा था।

=>
=>
loading...