IANS News

चीन की सेना ने युद्धाभ्यास किया

बीजिंग, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की थल सेना की वायु इकाई ने देश के दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट के पास युद्धाभ्यास किया। सेना ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीनी सेना के हवाले से बताया, बुधवार को हुआ अभ्यास एक वार्षिक अभ्यास था जिसमें कई तरह के हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया और सभी मौसमों में इसकी कार्य करने की क्षमता को परखा गया।

एजेंसी ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे विभिन्न प्रकार के हथियारों से लदे हैलीकॉप्टर समुद्र में स्थित अपने लक्ष्यों के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थे। उड़ान भरने के बाद पायलटों ने निशाना साधते हुए समुद्र में तैरते हुए नकली जहाजों पर मिसाइलों से हमला किया।

युद्धाभ्यास के उप कमांडर सुन योंग्फू ने कहा कि युद्धाभ्यास असल जैसी परिस्थितियों में किया गया और इससे सेना की क्षमता में सकारात्मक प्रगति हुई है।

=>
=>
loading...