IANS News

न्यूयॉर्क में पूर्व फोन ऑपरेटर को जेल

न्यूयॉर्क, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| ह्युस्टन में एक पूर्व 911 (फोन) ऑपरेटर को 10 दिनों की जेल और 18 महीने परिवीक्षा (परखने की अवधि) की सजा सुनाई गई है।

यह ऑपरेटर आपात सेवा के लिए फोन करने वाले लोगों की कॉल अटका देती थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 44 वर्षीय क्रेंशैडा विलियम्स को आपात फोन कॉल में हस्तक्षेप करने का दोषी पाया गया है।

क्रेंशैडा ने ह्युस्टन आपात केंद्र में 2016 तक करीब डेढ़ साल कार्य किया था, इसके पास कथित रूप से बड़ी संख्या में 20 सेकेंड से भी कम समय की शॉर्ट कॉल आती थीं।

ज्यादातर शॉर्ट कॉल हिंसापूर्ण लूटपाट और तेज वाहन चलाने से संबंधित होती थीं।

क्रेंशैडा ने जांचकर्ताओं को बताया कि उस समय उसे किसी से बात करना अच्छा नहीं लगता था और इसलिए वह कॉलर को विलंब करवाती थी।

=>
=>
loading...