कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दो-तिहाई बहुमत से सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गुरुवार को बारिश के देवता इंद्र भी मानो मेहरबान दिखे। पार्टी को जीत की ओर बढ़ता देख कार्यकर्ता दक्षिण कोलकाता में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के आवास के बाहर हरे अबीर को खुशी में एक-दूसरे पर लगाते व हवा में उड़ाते नजर आए।
बारिश में भीगे और हरे अबीर में रंगे एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, “यह साजिश के खिलाफ एक जीत है। लोगों को नारदा के आधार पर बांटने की कोशिश की गई थी। यह एक असल जीत है। वह उस स्टिंश ऑपरेशन का जिक्र कर रहे थे, जो न्यूज पोर्टल ‘नारदा’ ने किया था और जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कई नेता कथित तौर पर नोटों के बंडल लेते दिखाए गए थे। अन्य कार्यकर्ताओं ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन पर व्यंग करते हुए कहा, “नारदा कहां हैं?