Regional

तेलंगाना उपचुनाव: पालेर विधानसभा सीट पर टीआरएस आगे

48978-k-chandrasekhar-rao-500

हैदराबाद| तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से पालेर विधानसभा सीट हथियाने जा रही है, क्योंकि टीआरएस उम्मीदवार और राज्य के मुख्यमंत्री टी.नागेश्वर राव साफ तौर पर आगे हैं। खम्माम जिले के निर्वाचनक्षेत्र में गुरुवार सुबह से मतगणना जारी है और प्राप्त रूझानों के अनुसार, नागेश्वर राव 25,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

सोमवार को हुए उपचुनाव में 1.90 लाख से अधिक मतदाताओं में से 89.73 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस पार्टी के विधायक रामरेड्डी वेंकट रेड्डी के निधन की वजह से उपचुनाव जरूरी हो गया था। पार्टी ने उनकी पत्नी सुचरित्रा रेड्डी को मैदान में उतारा है। चुनाव मैदान में कुल 13 उम्मीदवार थे, लेकिन यह जाहिरी तौर पर त्रिकोणीय मुकाबला था जो टीआरएस, कांग्रेस व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच है। इस बार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) चुनाव से दूर रही और कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar