IANS News

पैनासोनिक ने ‘बिग व्यू’ डिस्प्ले के साथ नया स्मार्टफोन उतारा

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| अपने ‘बिग व्यू’ डिस्प्ले सीरीज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को किफायती एलुगा आई7 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किया, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है।

इस डिवाइस की स्क्रीन 5.45 इंच की है जो बिग व्यू एचडीप्लस 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले है। इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गई है तथा यह फ्लिपकार्ट पर 24 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस (एएफ) पिछला कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है तथा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इस डिवाइस में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसमें ‘ट्रस्टेड फेस’ रिकॉगनिशन और ‘ट्रस्टेड वॉयस’ फीचर दिया गया है, जिसमें यूजर्स इसे देखकर और आवाज से अनलॉक कर सकते हैं।

पैनासोनिक का कृत्रिम बुद्धिमत्ता संचालित ‘अर्बो हब’ एलुगा आई7 को ओवर द इयर अपडेट (एफओटीए) के माध्यम से उपलब्ध होगा।

=>
=>
loading...