IANS News

अमेरिका, जापान के रक्षा प्रमुखों की बैठक

वाशिंगटन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने जापान के अपने समकक्ष इतसुनोरी ओनोडेरा से मुलाकात की और नई अमेरिकी रक्षा रणनीति पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेंटागन में शुक्रवार को हुई बैठक में दोनों नेताओं ने कहा कि ऐसे समय में जापान-अमेरिका गठबंधन अत्यधिक जरूरी है, जब शक्ति को लेकर प्रतिस्पर्धा फिर शुरू हो गई है।

मैटिस और ओनोडेरा ने उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और इसी तरह की विचारधारा वाले अन्य देशों के निकट सहयोग के महत्व की पुष्टि की है।

मैटिस ने जापान की इस साल के अंत तक अपने राष्ट्रीय रक्षा कार्यक्रम के दिशा निर्देशों की समीक्षा करने की योजना का स्वागत किया है।

=>
=>
loading...