IANS News

वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों, इजरायली सैनिकों के बीच संघर्ष

वेस्ट बैंक, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| फिलीस्तीन के प्रदर्शनकारियों और वेस्ट बैंक पर तैनात इजरायली सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई। मीडिया में जारी रिपोर्ट्स में यह कहा गया। एक फोटोग्राफर ने टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर रहे और इजरायली सैनिकों पर पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें कैमरे में कैद की हैं, जिसका जवाब इजरायली सैनिकों ने आंसू गैस के गोले दागकर दिया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दिसंबर 2017 में ट्रंप द्वारा जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के बाद हुए प्रदर्शनों के बाद यह घटना हुई है।

ट्रंप के इस ऐलान से फिलीस्तीनी क्षेत्रों और पूरे क्षेत्र के मुस्लिम बहुल देशों में प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

=>
=>
loading...