IANS News

बिहार में तेज धूप, गर्मी बढ़ी

पटना, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह हल्के बादल छाए रहे लेकिन दिन चढ़ते ही तेज धूप निकल आई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने तथा अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 23.0 डिग्री, गया का 25.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले एक-दो दिन में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में वृद्घि दर्ज की जाएगी तथा गर्म हवा चलेगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

शनिवार को पटना का अधिकतम पारा 39.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं। शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...