IANS News

मैक्रों, सीसी ने सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के प्रति समर्थन जताया

काहिरा, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के प्रति समर्थन जताया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीसी के प्रवक्ता बसम रेडी के हवाले से कहा, दोनों राष्ट्रपतियों ने सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के सभी प्रयासों को अपना समर्थन दिया है और इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों तथा अरब देशों की सहभागिता के महत्व पर बल दिया है।

फोन पर बातचीत के दौरान सीसी ने सीरिया में किसी भी प्रतिबंधित हथियार के प्रयोग को खारिज करने के मिस्र के रुख को फिर दोहराया। उन्होंने इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय संदर्भो और मानदंडों के अनुसार पारदर्शिता से अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग की।

इस दौरान सीसी और मैक्रों ने दोनों देशों के बीच समन्वय जारी रखने पर सहमति जताई।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों तथा आपसी हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने विदेश मंत्री को अप्रैल के अंत में मिस्र का दौरा करने का निर्देश दिया है।

=>
=>
loading...