Top News

मिस्र: इजिप्टएयर के विमान का मलबा अलेक्जेंड्रिया के पास बरामद

russia-airline-airplane-crash-egypt-sinai-october-november-2015-ap_854180756329

काहिरा । मिस्र के सशस्त्रबलों ने शुक्रवार को एक बयान में विमानन कंपनी ‘इजिप्ट एयर’ के लापता विमान का मलबा तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया से 290 किलोमीटर दूर उत्तर में मिलने की पुष्टि की। सेना के प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा, “मिस्र के विमान व नौसेना के जहाजों को विमान के यात्रियों का कुछ निजी सामान व विमान के टूटे हिस्से मिले हैं।”

बयान में कहा गया कि समुद्र की खाक छानने और मलबा बरामद करने का काम अभी जारी है। मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विमान की तलाश में मिस्र, ग्रीस व फ्रांस तीनों शामिल हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा आ रहा एयरबस ए320 गुरुवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 2.45 बजे (0045 जीएमटी) रडार स्क्रीन से एकाएक ओझल हो गया। विमान में 66 लोग सवार थे, जिनमें मिस्र के 30 व फ्रांस के 15 नागरिक शामिल हैं।

=>
=>
loading...