IANS News

भारत-पाकिस्तान में खिलाड़ियों का संघ ने होने से आईसीसी चिंतित

कोलकाता, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और पाकिस्तान में खिलाड़ियों का संघ नहीं होने पर अपनी चिंता जताई है। आईसीसी ने यहां पांच दिवसीय बैठक के पहले दिन रविवार को इस पर चर्चा की।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन फेडरेशन (फीका) के एक अधिकारी ने कहा, भारत और पाकिस्तान में प्लेयर्स एसोसिएशन नहीं है जो कि मान्यता प्राप्त हो। लोढ़ा समिति में इसके बारे में पहले ही जिक्र किया जा चुका है। निश्चित रूप से यह एक बहुत बड़ी चिंता है।

लोढ़ा समिति की सिफारिशों में क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ (सीपीए) के गठन की भी एक सिफारिश है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ का गठन करने को लेकर एक कार्यकारी समूह गठित करने का फैसला किया है।

इस समूह में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशु़मान गायकवाड, भरत रेड़्डी और महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी शामिल हैं।

=>
=>
loading...