IANS News

सऊदी अरब : ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर नियमन प्रक्रिया अंतिम चरण में

रियाद, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रिमोट संचालित ड्रोन के इस्तेमाल के लिए विनियमन अंतिम चरण में है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ड्रोन का इस्तेमाल करने वालों को विशेष कारणों से ही कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेनी होगी।

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के अल-खुजामा जिले में सुरक्षा नाकेबंदी के आसपास के क्षेत्र में शनिवार को ड्रोन उड़ते देखे जाने के बाद यह बयान सामने आया है।

=>
=>
loading...