Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: मौत के मुंह में जाने से बचा बुलेट सवार, चायनीज मांझे ने लगभग काट ही दी थी जिंदगी की डोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में फन मॉल के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बुलेट सवार युवक की गर्दन कट गई। जैसे ही यह हादसा हुआ बुलेट सवार युवक रोड पर ही तड़पने लगा। उसके गले से लगातार खून बह रहा था।

वहां मौजूद लोग उसे तुरंत लोहिया अस्पताल ले गए जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक का नाम उपेंद्र यादव है। वह लखनऊ के ही गोमती नगर का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि उपेंद्र हजरतगंज में एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है। वह ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। इसी बीच यह हादसा हो गया। यह पहला मौका नहीं है जब राह चलते लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आए हों। इससे पहले भी कई राहगीरों की जान चाइनीज मांझे के चलते मुसीबत में पड़ी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH