IANS News

लीबियाई नौसेना ने 11 शव बरामद किए

त्रिपोली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| लीबियाई नौसेना का कहना है कि उसने अलग-अलग अभियानों में 11 प्रवासियों के शव बरामद किए हैं जबकि 283 को बचाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नौसेना के प्रवक्ता कासिम के हवाले से बताया, तटरक्षक बलों के दल ने सब्राथा तट से आठ किलोमीटर दूर गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर आए 11 प्रवासियों के शव बरामद किए और 83 को बचाया है जो रबड़ नौका पर सवार थे।

कासिम ने कहा कि जब गश्ती दल पहुंचा तो नौका में खराबी आ चुकी थी।

उन्होंने कहा कि बचाए गए प्रवासी अफ्रीकी नागरिक हैं और राजधानी त्रिपोली से करीब 45 किलोमीटर दूर पश्चिम में अल-जाविया ले जाए जा रहे थे।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एक अन्य तटरक्षक गश्ती दल ने त्रिपोली से करीब 150 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित जिलटन शहर के तट से 200 प्रवासियों को बचाया है, जिनमें 38 बच्चे शामिल हैं।

कासिम ने कहा कि प्रवासी अफ्रीकी और एशियाई हैं और उन्हें त्रिपोली नौसेनाअड्डे पर भेज दिया गया।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2018 की पहली तिमाही में लीबिया के तट से 4,000 से ज्यादा प्रवासियों को बचाया जा चुका है।

=>
=>
loading...