LifestyleTop News

जिम जाने से सिर्फ शरीर मजबूत नहीं होता, दिमाग भी तेज़ होता है

पिछले कुछ वर्षों में जिम जाने का ट्रेंड खूब तेजी से बढ़ा है। या ये कहें कि अब लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक हो गये हैं, जिस वजह से अब ज्यादा से ज्यादा लोग जिम की तरफ रुख करने लगे हैं। लेकिन जिम जाने के इस फायदे के बारे में शायद उन लोगों की पता नहीं होगा जो लोग रोजाना जिम में पसीना बहाते हैं।

जी हां, अगर आप सोचते हैं कि जिम में पसीना बहाने से हमारी सिर्फ शारीरिक शक्ति बढ़ती है तो आप गलत हैं। क्योंकि जिम जाने से सिर्फ शारीरिक शक्ति ही नहीं बढ़ती है बल्कि आपका आपका दिमाग भी बेहतरीन तरीके से काम करने लगता है। करीब पांच लाख लोगों पर की गई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि शक्तिशाली लोग दिमागी कामकाज में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

इस रिसर्च को ‘सिजोफ्रेनिया बुलेटिन’ नाम की मैगजीन में पब्‍लिश किया गया है। रिसर्च में कहा गया है कि आपकी मांसपेशीय शक्ति भुजा की ताकत से आंकी जाती है, जो आपके स्वस्थ दिमाग का संकेत देता है। ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के एनआईसीएच स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के शोध के सह-लेखक जोसेफ फिर्थ ने कहा है कि हमारा शोध इस बात की पुष्टि करता है कि मजबूत लोग वास्तव में बेहतर कामकाजी दिमाग रखते हैं।

ब्रिटेन के 475,397 प्रतिभागियों के आंकड़ों का उपयोग करते हुए इस नए शोध से पता चलता है कि औसत रूप से बलवान लोगों ने दिमागी कामकाज परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन किया। इन परीक्षणों में प्रतिक्रिया की गति, तर्क संबंधी समस्याओं का हल और स्मृति से जुड़े अलग-अगल तरह के प्रशिक्षण शामिल थे।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor