Sports

कपिल से आगे निकले एंडरसन

James-Anderson-and-Joe-Root-of-England-are-presented-with-silver-bats-to-honour1

हेडिंग्ले। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 438 टेस्ट विकेटों के साथ भारत के महानतम तेज गेंदबाज कपिल देव से आगे निकल गए हैं। कपिल ने टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं। एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल और कुल विकेटों के आधार पर विश्व के छठे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अब मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुम्बले (629), ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) उनसे आगे रह गए हैं।

एंडरसन विश्व की तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में उनसे ऊपर जो भी खिलाड़ी हैं, उनमें से शीर्ष तीन स्पिनर हैं। यही नहीं, एंडरसन अब इंग्लैंड के लिए एक समय सबसे अधिक 383 विकेट लेने वाले इयान बाथम से मीलों आगे निकल गए हैं। एंडरसन ने अब तक 114 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 28.89 के औसत से विकेट लिए हैं। वह अब तक 19 बार पारी में पांच और दो मौकों पर मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।

=>
=>
loading...