SpiritualTop News

घर में इस जगह आईना रखते हैं तो तुरंत हटा लें, वरना न मिलेगी तरक्की, न होगा धन लाभ

नई दिल्ली। ऑफिस में दिन भर की थकान के बाद जब हम घर पहुंचते हैं तो सबसे पहले हमें अपना बेडरूम दिखाई पड़ता है। बेडरूम ही वो जगह होती है जहां हम रिलैक्स फील करते हैं।

वास्तु में न सिर्फ सुख-समृद्धि के बल्कि सुखी वैवाहिक जीवन के भी सूत्र छिपे हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहे इसके लिए भी बेडरूम काफी खास होता है। यदि बेडरूम में नीचे लिखे वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो जीवन में हमें कोई परेशानी नहीं होगी और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

1. पलंग के सामने की दीवार पर राधा-कृष्ण य अन्य कोई रमणीय चित्र लगाने चाहिए। इससे दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।
2. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की के सामने न रखें, क्योंकि खिड़की से आने वाली लाइट परावर्तित होने से आपको परेशानी होगी।
3. बेड के सामने आईना नहीं होना चाहिए। अगर पलंग के सामने आईना होगा तो आप हमेशा व्याकुल व परेशान रहेंगे। जीवन में भी आपको तरक्की नहीं मिलेगी।
4. बेडरूम में फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है।
5. बेडरूम में लाईट ऐसी हो कि पलंग पर सीधा प्रकाश न पड़े। प्रकार हमेशा पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए।
6. बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में आने से हेल्थ अच्छी रहती है। बेडरूम में पैर दरवाजे की ओर करके न सोएं।
7. पलंग बेडरूम के दरवाजे के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो मन में अशांति व व्याकुलता बनी रहेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH