विशाखापत्तनम। किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने शनिवार को डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 53वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लीग की अंक तालिका में पुणे और पंजाब के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पुणे की टीम एक अंक आगे सातवें स्थान पर है।
आईपीएल में शनिवार को होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीम जीत हासिल कर सबसे नीचे काबिज होने से बचना चाहेगी। हालांकि, पुणे और पंजाब दोनों ही प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं। टीमें : किंग्स इलेवन : मुरली विजय, हाशिम अमला, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, फारहान बेहरादीन, ऋषि धवन, केल एबॉट, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा। पुणे : अजिंक्य रहाणे, उस्मान ख्वाजा, जार्ज बेले, सौरव तिवारी, महेंद्र सिंह धौनी, थिसिरा परेरा, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन, एडम जाम्पा, अशोक डिंडा और दीपक चाहर।