IANS News

इंदौर : सरस्वती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए चलाया जाएगा अभियान

इंदौर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश पर इंदौर जिला प्रशासन द्वारा शहर की नदियों के संरक्षण के लिए बनाई गई समिति ने सरस्वती नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक , जिलाधिकारी निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक में शहर की समस्त नदियों की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। इस बैठक में सरस्वती नदी के गहरीकरण, साफ-सफाई, वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू करने का फैसला किया गया।

बैठक में नदी में से गाद निकालकर उसका गहरीकरण करने, दोनों तटों पर वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही नदी के आसपास और शहर में बने सभी मैरिज गार्डनों को सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पूर्ति करना होगा, जिससे सरस्वती सहित अन्य नदियों का जल प्रदूषित न हो।

=>
=>
loading...