IANS News

ईरान परमाणु समझौते पर रूस, ईरान के विदेश मंत्रियों की चर्चा

मॉस्को, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव शनिवार को अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद जरीफ से ईरान परमाणु समझौते पर चर्चा करेंगे। अमेरिका और फ्रांस द्वारा ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की धमकी के बाद दोनों विदेश मंत्रियों की एक-दूसरे के साथ यह पहली वार्ता होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों शीर्ष राजनयिक 28 अप्रैल को मॉस्को में होने वाली रूस, ईरान और तुर्की के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक से इतर मुलाकात करेंगे।

जाखारोवा ने कहा, दोनों के बीच मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें ईरान परमाणु कार्यक्रम के लिए संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओ) के क्रियान्वयन को लेकर यथास्थिति भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि रूस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ईरान परमाणु समझौते को लेकर दिए गए हालिया बयानों से चिंतित हैं।

=>
=>
loading...