IANS News

उप्र : बस हादसे में मृतकों की संख्या 4 हुई

बांदा, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अलिहा और मुरवल गांव के पास शनिवार को मोटरसाइकिल सवार को बचाने में एक निजी बस गहरी खंती में पलट गई थी। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया, शनिवार दोपहर एक निजी बस बबेरू से बांदा मुख्यालय आते समय अलिहा और मुरवल गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सड़क किनारे गहरी खंती में पलट गई थी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार अशोक सिंह (24), उसकी ममेरी बहन मंजू (20) और राममूरत (25) की मौत हो गई है। एक अन्य मृतक महिला (40) की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

उन्होंने बताया, 21 घायल यात्रियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।

इस बीच मृत अशोक के पिता लल्लू सिंह का कहना है, सरकारी अस्पताल में उसे (अशोक) ऑक्सीजन नहीं दिया गया, जिससे चलते उसकी मौत हो गई।

=>
=>
loading...