Uttar Pradesh

UP Board Results 2018 : हाईस्कूल में अंजलि वर्मा टॉपर, इंटर में रजनीश व आकाश संयुक्त टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 का परिणाम कल घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में इलाहाबाद के ब्रिज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी की अंजलि वर्मा और इंटर में फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज के छात्र रजनीश कुमार शुक्ल व बाराबंकी के श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाद बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत और इंटर में 72.43 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

यूपी बोर्ड के सभापति डा. अवध नरेश शर्मा और सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार इंटर में 29 लाख 82 हजार 996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 26 लाख 04 हजार 93 शामिल हुए। इनमें 18 लाख 86 हजार 50 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 63 हजार 100 परीक्षार्थी व्यक्तिगत थे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.74 रहा। इंटर में एक लाख 18 हजार 739 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 76.85 सफल रहे।

इस वर्ष दोनों परीक्षाओं की टॉप तीन में छात्र व छात्राएं लगभग पर रही हैं। वैसे टॉप टेन में इस बार भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। हाईस्कूल में छात्रा का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 और छात्रों का 72.27 तथा इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.44 तथा छात्रों का 67.36 है।

हाई स्कूल के पांच टॉपर्स –

हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले हैं।

दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास वीएम इंटर कालेज चौक की यशस्वी हैं। इनको 600 में 567 अंक मिले हैं। इनका प्रतिशत 94.17 है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व एमपीकेएस कालेज गोंडा के शिव वर्मा हैं। इनको 94.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों के 600 में 565 अंक हैं।

चौथे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की ईशानी यादव तथा श्रीसाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी की ऋतिका वर्मा हैं। इनको 564 अंक मिले हैं तथा इनका प्रतिशत 94 है। पांचवें स्थान पर सीतापुर के अनमोल कुमार, कानपुर के अभिषेक वर्मा, इलाहाबाद के प्रांजल सिंह तथा बाराबंकी की आकांक्षा वर्मा हैं। इनको 563 अंक मिले हैं। इन सभी का अंक प्रतिशत 93.83 है।

इंटर के पांच टॉपर्स –

इंटरमीडिएट में सर्वोदय इंटर कॉलेज, फतेहपुर के छात्र रजनीश शुक्ला तथा साईं इंटर कालेज, बाराबंकी के छात्र आकाश मौर्य हैं ने टॉप किया है। इनके 500 में 466 अंक हैं। इनका अंक प्रतिशत 93.20 है। इनके बाद गाजीपुर की अनन्या राय हैं। अनन्या राय को 92.60 प्रतिशत अंक मिले हैं, इनको 463 अंक मिले हैं।

तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजीत पटेल हैं। इनको 461 अंक मिले और अंकों का प्रतिशत 92.20 है। चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र हैं। इनके बुलंदशहर के प्रतीक चौधरी व कानपुर के शुभम दीक्षित हैं। इनको 459 अंक मिले हैं तथा अंकों का प्रतिशत 92.00 है।

पांचवें स्थान पर लखनऊ के एसकेडी अकादमी की कीर्ति सिंह, लखनऊ पब्लिक स्कूल के अंकुश सोनकर कानपुर के वेदांश दीक्षित तथा बाराबंकी की रोली गौतम हैं। इन सभी को 91.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह सभी 500 में 459 अंक लाए हैं।

शिक्षा निदेशक ने बताया हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी, 2018 को एक साथ शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की 22 फरवरी और इंटरमीडिएट की 12 मार्च को खत्म हुई। हाईस्कूल परीक्षा प्रदेश के 8549 केंद्रों और इंटर की 8444 केंद्रों पर हुई। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 248 केंद्रों पर हुआ, जिसमें एक लाख 46 हजार 248 परीक्षक लगाए गए।

=>
=>
loading...