Sports

रियो पैरालम्पिक (निशानेबाजी) : क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हुए नरेश

पैरालम्पिक खेलों-2016, निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंगolympic shooting
पैरालम्पिक खेलों-2016, निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग
olympic shooting

रियो डी जनेरियो| ब्राजील की मेजबानी में चल रहे पैरालम्पिक खेलों-2016 के पहले दिन गुरुवार को भारतीय निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके। ओलम्पिक शूटिंग रेंज में हुए क्वालिफिकेशन राउंड में नरेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और स्पर्धा पूरी करने वाले प्रतिभागियों में वह सबसे निचले पायदान पर रहे।

22 प्रतिभागियों में ब्रिटेन के ओवेन बुर्के (321.1) स्पर्धा पूरी नहीं कर सके। नरेश ने चार सीरीज में 583 का टोटल स्कोर हासिल किया। पहली सीरीज में उन्होंने 98.1, दूसरी सीरीज में 95.6, तीसरी सीरीज में 99.2 और चौथी सीरीज में 103.3 का स्कोर किया। दक्षिण कोरिया के जिन हो पार्क ने 625.3 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में पहुंचे।

=>
=>
loading...