Top NewsUttar Pradesh

दूल्हे की मौत का लाइव VIDEO, कमजोर दिल वाले न देखें

 

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब शराब पीकर हुड़दंग कर रहे बाराती ने दूल्हे को गोली मार दी। गोली लगते ही दूल्हा अपना सीना पकड़कर दर्द से तड़पने लगा। इसके कुछ सेकंड बाद ही वह वहीँ गिर गया। घायल अवस्था में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह वारदात खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में हुई। नाचते-गाते बरात दरवाजे तक पहुंची। द्वारचार के रस्म चल रही थी। तभी अचानक दूल्हे ने अपना सीना पकड़ लिया। वह बैठे-बैठे लुढ़क गया। तब लोगों को पता चला कि उसको गोली लगी है। उसे तुरंत ही अस्पताला ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया

दूल्हा सुनील मेडिकल लाइन में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता था। बेटे की मौत के बाद पिता का रो-रो का बुरा हाल है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। इस घटना के बाद फायरिंग करने वाला शख्स रामचंद्र फरार हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH