IANS News

बिहार पुलिस अधिकारी की सीबीआई में प्रतिनियुक्ति रद्द

पटना, 2 मई (आईएएनएस)| बिहार सरकार ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की सीबीआई में प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी है। यह कदम एक समारोह के दौरान उत्सवी फायरिंग में अधिकारी के संलिप्त होने का एक वीडियो सामने आने के बाद उठाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल ने कहा कि सरकार ने मंगलवार रात समारोह में कटिहार के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन के कृत्य पर गंभीर संज्ञान लिया है।

सिंघल ने कहा, जैन की केंद्रीय जांच ब्यूरो के लिए प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गई है और घटना की जांच की जा रही है।

वीडियो में जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रा समारोह में हिंदी फिल्म ‘शोले’ का गाना गा रहे हैं और जैन हवा में गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कटिहार गोल्फ कोर्स में जैन ने कथित रूप से हवा में 10 चक्र गोलियां चलाईं।

=>
=>
loading...