Uncategorized

टीम इंडिया को मिल गया दूसरा सहवाग, आईपीएल में कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

नई दिल्ली। आईपीएल का आधा सीजन बीत गया है। इसका रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। इस बार आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। इनमें से एक नाम ऋषभ पंत का भी है।

पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने नौ मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायुडू हैं तो तीसरे नंबर पर बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के विराट कोहली हैं।

ऋषभ पंत जिस अंदाज में इस आईपीएल में बैटिंग कर रहे हैं अगर उन्हें दूसरा सहवाग कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पंत ने मैदान के चारों ओर रन बनाए हैं। ऐसे में पंत ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH