IANS News

लंदन : आग में फोन फेंकने के यहूदी उत्सव के दौरान धमाका, 30 घायल

लंदन, 3 मई (आईएएनएस)| उत्तर लंदन में एक यहूदी पर्व के उत्सव के दौरान विस्फोट में कम से कम 30 लोग घायल हो गए जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात रिकॉर्ड किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि बोनफॉयर में आग लगाने के दौरान उसमें बड़ा विस्फोट हो गया और इसके पास मौजूद लोग झुलस गए।

10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट मोबाइल फोन को बोनफायर में फेंकने से हुआ जो एक वार्षिक यहूदी पर्वोत्सव लाग बाओमर की परंपरा है।

लेकिन, यहूदी वेबसाइट ‘याशिवा’ ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट स्मार्टफोन के कारण नहीं बल्कि ईंधन के कारण हुआ था हालांकि आग के ढेर के अंदर बड़ी संख्या में स्मार्टफोन रखे गए थे।

=>
=>
loading...