Top NewsUttar Pradesh

यूपी : लखनऊ में पेंशन लाभार्थियों की बढ़ेगी टेंशन!

यूपी

यूपीलखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेंशनरों की टेंशन बढ़ने वाली है। अधिकारियों के अनुसार, लाखों पेंशनरों को सरकार से मिलने वाली पेंशन लटक सकती है। इन लाभार्थियों का आधार नम्बर अभी तक उनकी पेंशन योजनाओं के पोर्टल से लिंक नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक पेंशन का भुगतान बिना आधार नम्बर के नहीं किया जाएगा। इसके बाद से विभाग पेंशनरों का आधार नम्बर लेने में जुट गए हैं।

दरअसल, समाजवादी पेंशन, वृद्घावस्था, निराश्रित महिला (विधवा) और विकलांग पेंशन में आधार नम्बर को अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा समय में इन चारों सामाजिक पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 2,15,654 है।

इनमें से अभी तक मात्र 28,590 पेंशनरों के आधार नम्बर ही पेंशन पोर्टल से जोड़े जा सके हैं।

अभी तक समाजवादी पेंशन में सबसे अधिक करीब 20 हजार लाभार्थियों का आधार लिंक हुआ है। अन्य पेंशन योजनाओं में यह आंकड़ा मात्र 10 फीसदी है।

इस संदर्भ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के. एस. मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की पेंशन किश्त का भुगतान तभी हो सकेगा, जब पेंशन पोर्टल से आधार संख्या जोड़ दी जाएगी। जिन पेंशनरों का आधार लिंक नहीं हो पाएगा उनकी पेंशन रुक जाएगी।

=>
=>
loading...