RAAJ - KAAJTop NewsUncategorized

भक्तो की अनूठी आस्था ‘ऐ दारी-जोगी के बारी, बनी चर्चा का विषय

“ऐ दारी जोगी के बारी” स्लोगन के साथ छपा कार्ड लोगो के बीच एक बना चर्चा का विषय गया है दरसल पंडरिया विधानसभा में जोगी परिवार के समर्थक द्वारा छपवाया गया एक शादी का कार्ड पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है और लगातार फेसबुक और व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।  जोगी कांग्रेस के की पहचान बन चुके गुलाबी रंग में छपे इस कार्ड में ऊपर स्लोगन भी दिया गया है “ऐ दारी जोगी के बारी” जो यह बताने के लिए काफी है की जिस परिवार में विवाह हो रहा

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐेसे में सभी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। पार्टियों को एक तरफ कर दे तो इस बार चुनाव के लिए जनता भी काफी उत्साहित है। इसी उत्साह की एक झलक कवर्धा में देखने को मिली। जहां एक जोगी समर्थक ने अलग अंदाज में अपना समर्थन दिखाया।

दरअसल कंवर्धा के वामापुर में सरपंच मलिकराम जोशी के बेटे की शादी के कार्ड में कुछ ऐसा लिखा था जिससे उनका जोगी समर्थन साफ झलक रहा है। ‘ऐ दारी जोगी की बारी’  लिखे हुए इस कार्ड को देखते ही समझ आता है कि इस बार जोशीजी, प्रदेश में जोगीजी को चाह रहे हैं। “ऐ दारी जोगी के बारी” स्लोगन के साथ छपा कार्ड बना चर्चा का विषय

=>
=>
loading...