IANS News

इंडोनेशिया की जेल में हुआ दंगा खत्म

जकार्ता, 10 मई (आईएएनएस)| इंडोनेशियाई प्रशासन ने जेल में हुए दंगे की समाप्ति की पुष्टि की है। इस दंगे में एक कैदी सहित पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, जेल में दंगे को खत्म करने और बंधक बनाकर रखे गए एक सुरक्षाकर्मी को छुड़ाने के लिए बुधवार को इंडोनेशियाई सुरक्षाबल डेपोक में माको ब्रिमोब कारागार में धावा बोल दिया। रिहा किए गए सुरक्षाकर्मी को बा में जकार्ता के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राष्ट्रीय पुलिस के आयुक्त जनरल सैफरुद्दीन ने कहा कि इस अभियान के दौरान किसी की मौत नहीं हुई है और लगभग 150 कैदियों ने आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने कहा कि विद्रोहियों ने जेल में 30 हथियारों और जेल के तीन ब्लॉक पर कब्जा कर लिया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि अधिकतर पीड़ित इंडोनेशिया की आतंकवाद रोधी स्क्वैड डेन्सस 88 के सदस्य हैं, जिनके गले काट दिए गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह दंगा मंगलवार रात को उस समय शुरू हुआ, जब एक कैदी के परिवार द्वारा लाए गए भोजन को कैदी को देने से सुरक्षाकर्मी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद जेल कैदियों ने बगावत कर दी।

=>
=>
loading...