InternationalNationalमुख्य समाचार

ISIS के 5 मॉस्ट वांटेंड आतंकवादी पकड़े गए : ट्रंप

वाशिंगटन, 11 मई   | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है। इनमें अबू बकर अल-बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी भी है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,आईएस के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इराकी सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए आईएस आतंकवादियों में से चार इराक के और एक सीरिया का है।

इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते तीन महीने से अभियान शुरू किया गया था। ये सीरिया और तुर्की में छिपे हुए थे।

दो इराकी अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वे कई महीनों से आईएस के कई आतंकवादियों पर नजर रखे हुए थे लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, जिनसे उनकी गिरफ्तारी हो पाई।

इनपुट : आईएएनएस

=>
=>
loading...