IANS News

कनोडिया-नूपावर मामले में आयकर विभाग की लगातार दूसरे दिन तलाशी

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| आयकर विभाग ने मैटिक्स समूह के उपाध्यक्ष निशांत कनोडिया और अन्य के अवासों और कंपनी की लगातार दूसरे दिन तलाशी ली। यह तलाशी उनकी मॉरीशस स्थित कंपनी फर्स्टलैंड होलडिंग्स द्वारा संचयी परिवर्तनीय वरीयता शेयर (सीसीपीएस) के जरिए दीपक कोचर की कंपनी नूपावर रिन्यूबल में निवेश करने के संबंध में ली गई। फर्स्टलैंड और नूपावर के बीच लेनदेन और भारत व विदेश में संबंधित अन्य संस्थाओं का पता लगाने के लिए मुंबई, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई।

फर्स्टलैंड के मालिक निशांत कनोडिया हैं, जो एस्सार समूह के रवि रुइया के दामाद हैं।

कनोडिया की कंपनी व आवासीय परिसरों की तलाशी के साथ आयकर विभाग की टीम ने मामले से जुड़े कुछ अन्य संस्थाओं की भी तलाशी ली।

आयकर विभाग ने गुरुवार को भी मुंबई, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के आठ जगहों पर छापेमारी की थी।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आयकर विभाग कोर और मैटिक्स के बीच लेनदेन और एस्सार समूह की कुछ कंपनियों के बीच संभावित लिंक को लेकर जांच कर रही है।

लेनदेन का यह मामला आयकर विभाग की निगाह में तब आया जब योगेंद्र कनोडिया और उनके बेटे निशांत द्वारा संचालित मैटिक्स समूह की कंपनी फर्स्ट लैंड ने मॉरीशस स्थित कंपनी डीएच रिन्यूबल्स को सीसीपीएच बेची।

=>
=>
loading...