NationalRAAJ - KAAJTop News

कर्नाटक चुनाव पर हो सकता है बारिश का कहर, जल्द से जल्द वोट डालने की अपील

 

कर्नाटक में आज मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। तो वहीं मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में अधिकारियों ने मतदाताओं से जल्द से जल्द वोट डालने की अपील की है। खबरों के मुताबिक मौसम विभाग के वैज्ञानिक सीएस पाटिल ने कहा कि आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। साथ ही दूर-दराज के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के 5 दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के 30 में से 23 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका है। हालांकि कोप्पल, रायचूर, यदगीर, बीदर, उत्तर कन्नड़ा, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ा में भारी बारिश की संभावना नहीं है। आपको बता दें कि राज्य में मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से नागरिकों के हरसंभव मदद की अपील की थी।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 224 में से 222 सीटों के लिये चुनाव होगा। एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया है।

=>
=>
loading...