IANS News

ट्रंप की दवाइयों की कीमतों में कटौती की योजना

वाशिंगटन, 12 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यहां अमेरिका में दवा की कीमतें कम करने की योजना पेश की। यह योजना अन्य देशों को अपनी दवा की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर करेगी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रॉस गार्डन में संबोधन के दौरान कहा, यह वक्त वैश्विक फ्रीलोडिंग को हमेशा के लिए समाप्त करने का है। मैं अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि बॉब लाइटाइजर को प्रत्येक व्यापारिक साझेदार के साथ मिलकर इस अन्याय को हमेशा के लिए समाप्त करने को प्रथम प्राथमिकता देने का निर्देश देता हूं।

राष्ट्रपति ने कहा, व्यापारिक साझेदारों के बीच हमारे पास सबसे बड़ी ताकत है, जिसे आप देख सकते हैं। अमेरिका को अब कोई धोखा नहीं देगा और विशेषकर विदेशी देशों द्वारा हमें धोखा नहीं दिया जाएगा।

ट्रंप ने कहा कि अन्य देश अमेरिकी औषधीय उद्योग और अनुसंधान व विकास में उसके निवेश का फायदा उठाते हैं और दावा करते हैं कि देश में कीमतें कम करने के लिए विदेशी देशों में कीमतें बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

=>
=>
loading...