IANS News

त्रिपुरा बार एसोसिएशन चुनाव में भाजपा समर्थित पैनल की जीत

अगरतला, 14 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा समर्थित वकीलों के बीच कांटे की टक्कर में भगवा पार्टी समर्थित वकीलों ने पहली बार 15 सदस्यीय त्रिपुरा बार एसोसिएशन (टीबीए) में ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल कर ली है। टीबीए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी संदीप दत्त चौधरी ने कहा, 382 मतदाताओं में से 343 ने रविवार को 15 सदस्यीय त्रिपुरा बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान किया। भाजपा समर्थित वकीलों ने अध्यक्ष पद सहित नौ सीटों पर जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि माकपा समर्थित वकीलों ने सचिव के महत्वपूर्ण पद सहित छह पद हासिल किए हैं।

वर्तमान में 109 साल पुराने त्रिपुरा बार एसोसिशन में 625 वकील सदस्य हैं।

संदीप दत्त चौधरी ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय व इंडियन बार कांउसिल के दिशानिर्देशों के अनुसार जो वकील लगातार पांच सालों से पेशेवर रूप से कार्य कर रहे हैं, वे ही टीबीए चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा व आरएसएस समर्थित वकीलों के पैनल ने पहली बार अप्रैल में त्रिपुरा बार काउंसिल के चुनाव में जीत दर्ज की है और 15 सदस्यीय काउंसिल में नौ सीटें हासिल की हैं।

=>
=>
loading...