IANS News

फार्मूला-1 : हेमिल्टन ने जीता स्पेनिश ग्रां प्री

बार्सिलोना , 14 मई (आईएएनएस)| मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्पेनिश ग्रां प्री का खिताब जीत लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा विश्व विजेता हेमिल्टन ने रविवार को एक घंटे 35 मिनट और 29.972 सेकेंड समय के साथ खिताब अपने नाम किया। अजरबेजान ग्रां प्री के बाद उनका यह लगातार दूसरा खिताब है।

हेमिल्टन मर्सिडीज के दूसरे ड्राइवर वेल्टेरी बोटास से 20 सेकेंड आगे जिन्हें दूसरा स्थान मिला। रेड बुल्स के मेक्स वर्सेटेपन तीसरे और फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबस्टियन वेटल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

हेमिल्टन ने गत वर्ष भी यहां खिताब जीता था। इस वर्ष अंक तालिका में अब वह 95 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद वेटल हैं जो दूसरे नंबर पर हैं और वह हेमिल्टन से 17 अंक पीछे हैं।

=>
=>
loading...