IANS News

रणविजय ने ‘कौशिकी’ में सयानी के किरदार की तारीफ की

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)| टीवी मेजबान व अभिनेता रणविजय सिंह ने ‘कौशिकी’ की अपनी सह-कलाकार सयानी गुप्ता के किरदार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वेब श्रृंखला के लेखक ने अभिनेत्री के किरदार पर शानदार काम किया है।

रणविजय ने एक बयान में कहा, हर कलाकार ने अपना बेहतरीन शॉट दिया है। शो में सभी के किरदार को खूबसूरती से उभारा गया है खासकर सयानी गुप्ता के किरदार को..जो मुख्य किरदार है। लेखक ने उसके किरदार पर शानदार काम किया है और मेरी कितनी इच्छा थी कि काश मैं कौशिकी की भूमिका निभाने का मौका पा सकता।

‘कौशिकी’ स्ट्रीमिंग पोर्टल वियू पर देखा जा सकेगा। यह वेब श्रृंखला कुछ दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिंदगी को उनकी नई दोस्त कौशिकी के नजरिए से दिखाया गया है।

रणविजय फिलहाल रियलिटी शो ‘रोडीज एक्सट्रीम’ में नजर आ रहे हैं।

=>
=>
loading...