NationalRAAJ - KAAJTop News

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : जेडीएस का किंगमेकर बनने का सपना टूटा, लोगों ने लिए मजे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे बस कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे। फिलहाल अभी तक के रुझानों के हिसाब से BJP बहुमत हांसिल करती हुई दिख रही है। लेकिन शुरुआती रुझान में बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही थी। तब जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नज़र आ रही थी। उस समय कुछ लोगों ने जेडीएस और उसके चीफ कुमारस्वामी को लेकर चुटकी लेने लगे थे।

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा- जेडीयू की हालत उस कंपनी की तरह है, जिसे किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी ने हायर कर लिया हो, जिसके बाद उसका हर कर्मचारी अमीर हो गाय हो। वहीं एक और यूजर ने कहा कि जेडीएस को अब सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नजर उनके विधायकों पर होगी।

आपको बता दें कि जेडीसी चीफ कुमारस्वामी ने माना था कि वह खुद चीफ मिनिस्टर बनने की रेस में हैं। उनका आकलन था कि अगर कांग्रेस या बीजेपी का मामला फंसा तो वह कम से कम उप मुख्यमंत्री की सीट के लिए दबाव ब ना सकते हैं। हालांकि उनका सपना अब चकनाचूर होता नज़र आ रहा है।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor