NationalTop News

व्यंग: कर्नाटक में कांग्रेस के हारने से साबित होता है कि जनता RCB के प्रदर्शन से खुश नहीं है

कर्नाटक चुनाव मतगणना के रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती हुई दिख रही है

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव मतगणना के रुझानों में बीजेपी सरकार बनती हुई दिख रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में जहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन रहे थे, लेकिन अब बीजेपी बहुमत के आंकड़े तक पहुंचती दिख रही है।

वहीँ इस हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस बार भी कांग्रेस की मौज लेने से नहीं चूके और पार्टी को जमकर ट्रोल किया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स ने कांग्रेस नेताओं से पूछा- अब ईवीएम सही चल रही है न। एक यूजर ने लिखा कि वोटिंग के दौरान ईवीएम बार बार चिल्लाती रही कोई तो कांग्रेस का बटन दबाओ वरना ये फिर हैकिंग का इल्जाम लगा देंगे।

वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि राज्य में कांग्रेस के पिछड़ने से यह साबित होता है कि राज्य की जनता आरसीबी के प्रदर्शन से खुश नहीं है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे थे। यही हाल रहा तो कुछ दिनों बाद वो नाश्ते में क्या खाएंगे, ये भी अमित शाह तय करेंगे।”

एक अन्य ने लिखा, ‘देश की 69 फीसदी आबादी पर बीजेपी का राज है और कांग्रेस की 100 फीसदी बर्बादी पर राहुल गांधी का।’

एक ने लिखा, ‘ये बताओ एवीएम हैक और लोकतंत्र खतरे में है वाले मैसेज कितने बजे चालू करना है।

एक फेसबुक यूजर ने लिखा, न्यूज़ नहीं देख पा रहे। कोई बता दे कि evm हैक हुई है या लोकतंत्र जीता है।’

एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘ईश्वर का दिया अनमोल उपहार है ये जीवन….कांग्रेसी बनकर इसे खराब ना करे।’

नितिन नाम के शख्स ने लिखा, ‘अब तो राहुल गांधी तभी जीतेंगे जब उन्हें सारे इनफिनिटी स्टोन्स मिल जाएं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH