IANS News

इरफान खान की ‘कारवां’ 10 अगस्त को रिलीज होगी

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)| इरफान खान की अगली फिल्म ‘कारवां’ 10 अगस्त को रिलीज होगी। रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में इरफान के अलावा दुलकर सलमान और मिथिला पारकर भी हैं।

साउथ फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकार दुलकर सलमान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

‘कारवां’ के निमार्ताओं ने कुछ समय पहले फिल्म का पहला लुक जारी किया था।

यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं।

फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है।

‘कारवां’ इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...