IANS News

कर्नाटक चुनाव : येदियुरप्पा शिकारीपुरा से जीते

बेंगलुरू, 15 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा मंगलवार को शिकारीपुरा सीट से 35,397 वोटों से जीत गए हैं। येदियुरप्पा (75) ने कांग्रेस उम्मीदवार गोनी मालातेश और सात अन्य उम्मीदवारों को पराजित किया।

=>
=>
loading...