Entertainment

नकली नाम से मशहूर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, असली नाम जान कर चकरा जाएंगे आप!

यह बात तो आप जानते ही हैं कि इंसान की पहचान उसके नाम से होती है। जब भी कोई आपको याद करता है तो उसके जेहन में आपका नाम ही घूमता है। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो अपने ऑरिजनल नाम से फेमस नहीं हुए है। आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में जो अपने नकली नाम से जाने जाते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सब उन स्टार्स को नकली नाम से ही जानते है। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने असली की जगह अपने नकली नाम से बॉलीवुड में शोहरत हासिल की है।सलमान खान – बॉलीवुड के सुल्तान यानी की सलमान खान भी अपना नाम बदल चुके है। सलमान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम खान है।सनी देओल – बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले एक्शन हीरो सनी देओल ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है।सैफ अली खान – बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है, जो इन्होने फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के बाद बदला था।अक्षय कुमार – बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार का असली नाम राजिव भाटिया है उन्होंने अपनी पहली फिल्म में अक्षय के नाम वाले करैक्टर पर अपना नाम अक्षय कुमार रखा था।गोविंदा – गोविंदा बॉलीवुड के ऐसे हीरो है। जिन्होंने हर किरदार में बेहतरीन अभिनय किया है, चाहे वो एक्शन हो, कॉमेडी हो या इमोशनल ड्रामा। गोविंदा का असली नाम गोविन्द अरुण आहूजा है।प्रीती जिंटा – एक दशक पहले तक बॉलीवुड की फैशन क्वीन और सबसे चुलबुली एक्ट्रेस रही प्रीती जिंटा का असली नाम प्रीतम जिंटा सिंह है।शाहिद कपूर – बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर ने अपना नाम शाहिद खट्टर से बदल कर शाहिद कपूर कर लिया था।ऋतिक रोशन – बॉलीवुड के सबसे अच्छे डांसर्स में से एक ऋतिक रोशन भी अपना नाम बदल चुके है। इनका असली नाम ऋतिक नागरथ है।रणवीर सिंह – बॉलीवुड में बाजीराव और खिलजी का किरदार निभा चुके रणवीर सिंह ने फिल्मों में आने से पहले अपना सरनेम बदल लिया था। इनका असली नाम रणवीर भवनानी है।रजनीकांत – बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार धमाकेदार एक्शन वाले और रोबोट जैसी साइंस और टेक्नोलॉजी आधारित मूवी करने वाले रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है।

=>
=>
loading...