IANS News

बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान मृत 14 लोगों को मुआवजा

कोलकाता, 18 मई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल सरकार ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देगी।

सचिवालय के सूत्रों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हवाले से कहा कि 14 मई के चुनाव के दौरान मृत पीठासीन अधिकारी, राजकुमार रॉय के परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।

रॉय के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या की गई है। लेकिन बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि रॉय एक ट्रेन के नीचे आ गए थे।

सूत्रों ने कहा कि सरकार रॉय की विधवा को एक नौकरी भी प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि उनकी सरकार चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले हर किसी को मुआवजा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि मृतकों में 10 तृणमूल कांग्रेस के हैं।

=>
=>
loading...